Oct 18, 2024, 10:24 PM IST

सरगी क्या है, करवा चौथ पर क्यों खाई जाती है, कितने बजे खाएं, पढ़ें पूरी जानकारी

Meena Prajapati

करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के बीच प्रेम को बढ़ाने का एक प्रतीक है.

इस साल ये व्रत 20 अक्टूबर 2024, रविवार के दिन है.

करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है. इस व्रत में सास अपनी बहू को सरगी देती है. 

सारगी करवा चौथ (Karwa Chauth) के व्रत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. 

करवा चौथ का व्रत शुरू होने से पहले सास अपनी बहू को कुछ खाने की चीजें देती हैं, इसे ही सरगी कहा गया है.

सरगी सुबह 4 से 5 बजे के बीच दी जाती है. ये बहू के लिए बहुत जरूरी होती है.

जिन घरों में सास नहीं है उन्हें सरगी जेठानी सास की भूमिका में देती है.

सरगी में कुछ मीठा जरूर शामिल किया जाता है. इसमें सूखे मेवे, खीर, सेवई शामिल किया जाता है.

इस थाली को सास अपने हाथों से तैयार करती है और इसमें श्रृंगार का भी कुछ सामान रखा जाता है.