Oct 18, 2024, 06:21 PM IST
शिवलिंग के सामने क्यों 3 बार ही बजाते हैं ताली
Nitin Sharma
हिंदू धर्म में देवी देवताओं में सबसे श्रेष्ठ देवों के देव महादेव को माना जाता है. महादेव को भगवान शिव, भोलेनाथ, महाकाल समेत कई नाम से पुकारा जाता है.
भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है, लेकिन इसके लिए तीन बार ताली जरूर बजानी चाहिए.
शिवलिंग के आगे तीन बार ताजी बजाने के पीछे कई मान्यताएं और प्रावधान हैं.
शास्त्रों की मानें तो शिवलिंग पर पूजा अर्चना करने के साथ ही तीन बार ताली बजाई जाती है. हर ताली का अलग अर्थ होता है आइए जानते हैं...
भगवान शिव की शिवलिंग के सामने पहली ताली बजाने का अर्थ होता है भगवान शिव को अपनी मौजूदगी दर्ज कराना.
दूसरी ताली का अर्थ होता है भगवान से अपने कष्ट और दुखों को दूर करने की याचना करना.
तीसरी ताली का अर्थ होता है भगवान शिव से प्रार्थना करना कि भगवान हमें आप अपनी शरण में ले लीजिये. अपने चरणों में स्थान दें.
Next:
आर्थिक तंगी से दूर रहने के लिए घर के बाहर भूलकर भी न रखें ये चीजें
Click To More..