Sep 7, 2024, 07:51 AM IST

व्हिस्की या रम संग चखने में खा ली ये चीज तो सीधे हॉस्पिटल में खुलेगी आंख 

Ritu Singh

बीयर-व्हिस्की या रम के साथ चखना जरूर होता है लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ चखने अल्कोहल संग जहर बन जाते हैं.

यहां आपको उन चखनों के बारे में बताएंगे जो आपकी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होते हैं.

अल्कोहल के साथ कभी ऑयली और फैटी चीजें न लें जैसे तले काजू, तली मूंगफली या पकौड़े आदि

डेयरी प्रोडक्ट जैसे पनीर, चीज, डीप फ्राई मटन या चिकन जैसी चीजें भी शराब के साथ नहीं लेनी चाहिए. 

चॉकलेट में कैफीन होता है और ये शराब के साथ लेना सही नहीं होता है.

कैफीन कैफीनयुक्त एनर्जी ड्रिंक शराब में मिलाकर पीने से अचानक से बीपी बढ़ सकता है.

इसके साथ ही मसालेदार चीजें खाने से भी शराब के साथ बचना चाहिए क्योंकि ये आपके शरीर में एसिड लेवल को हाई कर देंगी

खट्टे फल की अम्लीय प्रकृति अक्सर शराब के साथ मिलकर पाचन संबंधी समस्याओं को जन्म देती है. 

ये सारी चीजें आपके एसिटीडी लेवल को बढ़ाने के साथ अचानक से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा देता है, जिससे दिल का दौरा तक पड़ सकता है