Nov 15, 2024, 12:55 AM IST

धरती पर इस कारण खत्म होने वाले हैं मर्द?

Kuldeep Panwar

धरती पर आबादी नहीं बढ़ने की समस्या से कई देश जूझ रहे हैं, लेकिन अब ऐसी रिपोर्ट आई है कि जल्द ही मर्दों की संख्या भी घट जाएगी.

प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस में पब्लिश रिसर्च में दावा है कि कुछ सालों बाद धरती पर लड़कों का जन्म होना बंद हो जाएगा.

रिसर्च में कहा गया है कि इसके चलते धरती पर मर्द धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे और केवल लड़कियां व महिलाओं की ही आबादी मौजूद रहेगी.

वैज्ञानिकों का दावा है कि यह स्थिति मर्दों के स्पर्म में मिलने वाले Y Chromosomes के कारण बनेगी, जो धीरे-धीरे सिकुड़ते जा रहे हैं.

आशंका जताई जा रही है कि यदि Y Chromosomes का सिकुड़ना इसी तरह जारी रहा तो आने वाले समय में ये स्पर्म से गायब हो जाएंगे.

बता दें कि किसी महिला के गर्भधारण करने के बाद पैदा होने वाला बच्चा लड़का होगा, इसका निर्धारण Y Chromosomes से ही होता है.

Y Chromosomes के स्पर्म से गायब होने की स्थिति में उसके अंदर केवल X Chromosomes की मौजूदगी रहेगी, जिससे लड़कियां ही पैदा होंगी.

रिसर्च में है कि Y Chromosome एकसमय इतना बड़ा होता था कि उसमें 900 जीन्स होते थे. इसके सिकुड़ते जाने से अब 45 जीन्स ही रह गए हैं.

Y Chromosomes में मिलने वाले 45 जीन्स में से केवल एक जीन्स ही ऐसा होता है, जिसके कारण गर्भ में बच्चा लड़की के बजाय लड़का बनता है.

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि लाखों साल बाद ऐसे हालात आएंगे कि Y Chromosomes के जीन्स शून्य हो जाएंगे और पुरुषों की पैदाइश बंद हो जाएगी.

ऑस्ट्रेलियाई आनुवंशिकीविद जेनी ग्रेव्स ने साइंस फोकस से कहा कि ऐसी स्थिति बनने में करीब 70 लाख साल का समय लगने का अनुमान है.