Sep 8, 2024, 07:34 AM IST

 इस शक्तिवर्धक जड़ी-बूटी से दूर होगी कमजोरी, मिलेगी हाथियों सी ताकत

Ritu Singh

अगर आपका शरीर और मांसपेशियों में कमजोरी, थकान है तो आपके लिए आयुर्वेद में ऐसी औषधि है जो अमृत है.

खास बात ये है कि इस जड़ी-बूटी का इस्तेमाल महाभारत काल के योद्धा से लेकर मुगल काल के शासक तक करते थे.

ये जड़ी शरीर की तकात को हाथी की तरह से करने के साथ ही यौन जनित रोगों से भी मुक्त करती है.

ये शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाने के साथ मर्दाना ताकत भी बढ़ाती है.

इसका सेवन महिला या पुरुष कोई भी कर सकता है जिसको मसल्स पेन रहता हो या जिसके शरीर में कमजोरी हो.

 इस बहुमूल्य जड़ी का नाम है विदारीकंद. ये शक्तिवर्धक है और वात संतुलन के लिए भी बेस्ट है.

एक बारहमासी जड़ी बूटी है जो पूरे भारत और अन्य एशियाई देशों में आसानी से मिल जाती है.

विदारीकंद अपने एनाल्जेसिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीवायरल और जीवाणुरोधी गुणों के कारण पेट की सूजन को कम करता है.

एक अध्ययन के अनुसार, विदारीकंद अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण शरीर की चर्बी और बॉडी मास इंडेक्स को कम करता है. लेकिन शरीर की ताकत कम नहीं होने देता.