May 24, 2024, 11:28 AM IST

सफेद बालों को जड़ों से काला कर देंगे ये 5 नुस्खें, बूढ़े भी दिखेंगे जवान 

Nitin Sharma

उम्र से पहले ही बालों का सफेद होना एक बड़ी समस्या बन गई है. युवाओं से लेकर किशोरों के लिए यह बड़ी परेशानी बन गई है. 

कम उम्र में ही बाल सफेद होने के चलते कई बार युवाओं का आत्मविश्वास कमजोर हो जाता है. उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है. 

मार्केट में सफेद बालों को काला करने के लिए कई प्रोडक्ट्स भी मौजूद हैं, लेकिन इनका भरोसा नहीं किया जा सकता. इसकी वजह इनके कई साइड इफेक्ट्स का होना है. 

अगर आप भी सफेद बालों से परेशान हैं और हमेशा के लिए बाल काले करना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं. इससे आपके बाल जड़ों से काले हो जाएंगे. 

नारियल का तेल और नींबू का रस भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. नींबू के रस में विटामिन और खनिज होते हैं, जो बालों को काला करने व बढ़ाने में असरदार हैं. इसके लिए नारियल तेल और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं. इसके 30 मिनट बालों को शैम्पू से धो लें. 

करी पत्ते में कई सारे पोषक तत्व पाएं जाते हैं. इनका इस्तेमाल बाल काले करने में किया जा सकता है. इसके लिए नारियल के तेल में करी पत्ते को तब तक गर्म करें, जब तक वह काले न हो जाएं. इसके बाद तेल को छानकर नियमित स्कैल्प तक इसकी मालिश करें.

आंवला भी बालों के लिए किसी दवा से कम नहीं है. इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट से लेकर कई सारे तत्व पाएं जाते हैं, जो बालों को सफेद होने से रोकते हैं. आंवले का सेवन कर सकते हैं.

काली चाय आपकी सेहत के साथ ही बालों के लिए भी फायदेमंद होती है. काली चाय बनाकर इससे बालों को धो लें. एक घंटे तक बालों को ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद बालों को धो लें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)