Sep 15, 2024, 06:37 AM IST

वो मुगल जो तीन-चौथाई हिन्दू था? 

Ritu Singh

वैसे तो कई मुगल शासकों की पत्नियां हिंदू थीं और उनके बच्चे भी हुए लेकिन उनका डीएनए में समान रूप से दोनों के जीन थे.

लेकिन एक ही मुगल ऐसा था जिसकी रगों में तीन चौथाई खून हिंदू का डीएनए समाहित था.

ऐसा इसलिए क्योंकि उस मुगल शासक की मां ही नहीं दादी भी हिंदू थी. 

ये था जहांगीर का बेटा वह जहांगीर का तीसरा बेटा था. बचपन में उसका नाम खुर्रम  यानी शाहजहां था. खुर्रम की मां का नाम जगत गोसाई था.

राजपूत मां जगत गोसाईं असल में राजपूतों के राठौड़ वंश से ताल्लुक रखती थीं. उनके पिता जोधपुर के राजा ऊदल सिंह थे.

जहांगीर से शादी के बाद शाहजहां की मां का नाम मरियम मरियम-उज जमानी रखा गया था.

लेकिन शाहजहां की परवरिश उसके दादा अकबर ने रुकैया सुल्तान बेगम कराया था ताकि वह हिंदू रस्म रिवाज को न माने.

शाहजहां अपनी मां से बहुत प्यार करता था और अकबर की मौत के बाद वह अपनी मां के पास लौट आया था.