Jun 25, 2024, 05:56 PM IST

लड़कियों की Shirt में लेफ्ट साइड क्यों होते हैं बटन?

Rahish Khan

समय के साथ लोगों का रहन-सहन और पहनावा भी बदल रहा है. एक वक्त था जब लिंग के आधार पर लोग कपड़े पहनते थे.

पुराने जमाने में महिलाएं सूट या साड़ी बगैरा ही पहनती थीं, लेकिन अब पुरुषों की तरह पैंट-शर्ट, जींस-ट्राउसर्ज सब पहनती हैं.

ऑफिस हो या शादी पार्टी हर जगह लड़कियां पैंट-शर्ट में नजर आ जाएंगी. लेकिन क्या आपने उनकी शर्ट में एक चीज गौर की है.

दरअसल, लड़का और लड़कियों की शर्ट में बटन का फर्क होता है. दोनों की शर्ट की बटन अलग-अलग साइड लगाई जाती है.

लड़कों के शर्ट में बटन Right Side में लगे होते हैं, जबकि लड़कियों की शर्ट में लेफ्ट साइड होते हैं.

लड़का-लड़की दोनों की शर्ट में अलग-अलग साइड बटन होती है, इसके बारे में कई तर्क दिए जाते हैं.

गार्जियन की रिपोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाएं बच्चों को स्तनपान कराते समय बच्चे को लेफ्ट साइड रखती हैं.

ऐसे में उन्हें बटन खोलने में आसानी हो इसलिए उनकी शर्ट में लेफ्ट साइड बटन लगाई जाती है.

एक तर्क ये भी दिया जाता है कि नेपोलियन जब वेस्टकोट पहनता था तो वह अपना दाहिना हाथ दो बटनों के बीच फंसाकर खड़ा रहता था.

नेपोलियन की इस स्टाइल को देख महिलाएं मजाक उड़ाती थीं. तभी उसने आदेश दिया कि महिलाओं के कपड़ों लेफ्ट साइड बटन लगाई जाएं.