Nov 12, 2024, 07:49 PM IST
मुगल हरम में क्यों लाई जाती थीं अफ्रीकी महिलाएं?
Smita Mugdha
दुनिया के कई देशों में मुगलों के हरम की कहानियां पहुंचती थी और इसे जानने के लिए कई विदेशी हिन्दुस्तान भी आए थे.
अकबरनामा लिखने वाले अबु फजल के मुताबिक, अकबर के हरम में करीब 5 हजार से ज्यादा महिलाएं थीं.
इनमें कई ऐसी दासियां थीं जो दुनिया के अलग-अलग देशों से लाई गई थीं जैसे कि अफ्रीका, कजाकिस्तान, ईरान वगैरह.
मुगल हरम में भारी-भरकम शरीर वाली महिलाओं को सुरक्षा और रानियों की सेवा के लिए लगाया जाता था.
इनमें विदेशों से भी लाई महिलाएं थीं जिन्हें न तो भारत की भाषा समझ आती थी और न ही वह महल के राज और षड्यंत्र ही जानती थीं.
ये भारी-भरकम शरीर की महिलाएं पूरी मुस्तैदी के साथ मुगल रानियों की सेवा और सुरक्षा किया करती थीं.
इसके अलावा, विदेशों से लंबी कद-काठी वाले किन्नड़ों को भी लाने का चलन था जो हरम की सुरक्षा के लिए लगाए जाते थे.
हरम में इन विदेशी महिलाओं और किन्नरों को सुरक्षा के काम में लगाया जाता था और इन्हें ट्रेनिंग भी मिलती थी.
इनमें से कुछ महिलाएं और किन्नर तलवार चलाने से लेकर दुश्मन का आक्रमण झेलने तक में प्रशिक्षित होती थीं.
Next:
कोठे की जिंदगी छोड़ पूजा-पाठ करने लगी थी ये तवायफ
Click To More..