Sep 3, 2024, 07:03 AM IST

हरम में मुगल क्यों लाई जाती थीं विदेशी महिलाएं

Ritu Singh

हरम में खूबसूरत और भरे बदन वाली महिलाओं की डिमांड हमेशा रहती थी.

मुगल शासक भरे बदन की महिलाओं को अक्सर उज्बेकिस्तान या अफ्रीकी देशों से लाई जाती थीं.

हरम में इनकी बहुत अहमियत थी क्योंकि ये अपनी कद-काठी से एशयाई महिलाओं से अलग होती थीं.

असल में ये हरम में बाउंसर के तौर पर तैनात होती थीं और बगावत करने वाली रानियों को हैंडिल करती थीं.

ये महिलाएं महिलाएं सैन्य प्रशिक्षण में अव्वल होती थीं और रानियों के सीधे संपर्क में होती थीं.

ये हरम में शांति और षड्यंत्र को रोकने के लिए होती थीं.

यह पलभर में दुश्मन को चित करने में माहिर होती थीं. इनके वार से बचना मुश्किल होता था.

हरम में ये महिलाएं ही तय करती थीं कि कहां कितना पहरा रहेगा. 

विदेश यात्री मनूची और फ्रांसीसी चिकित्सक फ्रांस्वा बर्नियर के किताब में हरम में इन महिलाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है.

कई बार मुगल शासक इन महिलाओं को भी पसंद कर बैठते थे.