दुनिया का सबसे बदबूदार फल लेकिन सेहत के लिए है फायदेमंद
Aman Maheshwari
फल खाना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है लेकिन आज हम आपको ऐसे फल के बारे में बताने वाले जिसे खाना तो दूर आप सूंघना भी पसंद नहीं करेंगे.
हम ऐसे फल की बात कर रहे हैं जिसमें से बहुत ही गंदी बदबू आती है. इसकी बदबू इतनी गंदी है कि लोग इसे गटर, मनुष्य के मल और सड़े हुए मांस से कंपेयर करते हैं.
इस फल का नाम ड्यूरियन है. यह फल दक्षिण पूर्वी एशिया में मिलता है. यह सूंघने में बदबूदार लेकिन खाने में स्वादिष्ट होता है.
ड्यूरियन फल देखने में कटहल की तरह होता है. यह बाहर से कटहल की तरह होता है लेकिन अंदर से मुलायम होता है.
ड्यूरियन फल के अंदर मलाईदार पीला गूदा होता है जिसे खाया जाता है. इसे खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. इसमें कई गुण पाए जाते हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, इस फल में कई सारे विटामिन, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं.
ड्यूरियन फल खाने से इम्यूनिटी बढ़ती है और हड्डियां मजबूत होती हैं. यह ब्लड प्रेशर को मेंटेन करने और फर्टिलिटी बढ़ाने में भी फायदेमंद होता है.