Oct 15, 2024, 09:37 AM IST

सफलता के लिए मान लें APJ Abdul Kalam की कही ये 7 बातें

Aman Maheshwari

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती 15 अक्टूबर को मनाई जाती है. यह दिन विश्व छात्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

आज एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उनके इन अनमोल विचारों को पढ़ें. इन्हें जीवन में अपनाने से आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

छोटा लक्ष्य अपराध है, लक्ष्य बड़ा रखें.

यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलना पड़ेगा.

आपका सपना सच हो, इससे पहले आपको सपना देखना होगा.

इंसान को मुश्किलों की जरूरत पड़ती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये मुश्किल बहुत जरूरी हैं.

जो लोग मन से काम नहीं करते हैं, उनकी सफलता वो खोखली और आधी-अधूरी होती है.

महान सपने देखने वालों के ही महान सपने पूरे होते हैं.

मिशन में कामयाब होने के लिए आपको लक्ष्य के प्रति एकचित्त होकर काम करना होगा.