Nov 16, 2024, 11:44 PM IST

ब्रेकअप के दुख से मिनटों में बाहर निकाल देंगे कबीर के ये 5 पावरफुल दोहे

Meena Prajapati

भक्तिकाल के कवि कबीर आज भी प्रासंगिक हैं. उनके दोहे आज भी जीवन को एक नई दिशा दिखाते हैं. 

व्यक्ति चाहें जवान हो या बूढ़ा, हर उम्र के व्यक्ति को कबीर के दोहे प्रेरणा देते हैं. 

तो अगर आप ब्रेकअप से गुजर रहे हैं और प्रेमी की याद बार-बार सताती है तो कबीर के कुछ दोहे सुन लें.

कबीर के ये दोहे ब्रेकअप के दुख से आपको तुरंत बाहर निकाल देंगे. आप खुद को बहुत मोटिवेटेड फील करेंगे. 

जाता है सो जाण दे, तेरी दसा न जाइ। खेवटिया की नांव ज्यूं, घने मिलेंगे आइ॥

चिंता ऐसी डाकिनी, काट कलेजा खाए। वैद बिचारा क्या करे, कहां तक दवा लगाए।।

धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब-कुछ होए। माली सींचे सौ घड़ा, ऋतु आए फल होए।।

मन के मते न चलिये, मन के मते अनेक। जो मन पर असवार है, सो साधु कोई एक।।

जैसे तिल में तेल है, ज्यों चकमक में आग| तेरा साईं तुझ में है, तू जाग सके तो जाग||

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.