Nov 8, 2024, 09:34 PM IST

आपकी गैर मौजूदगी में भी पार्टनर आपको  याद करेगा, बस इन आदतों को अपना लें 

Meena Prajapati

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं भुलाया जा सकता. 

जरूरी नहीं कि वो आपको लविंग पार्टनर ही हो. हो सकता है कि वो आपका कलिग या दोस्त हो. 

कोई भी ऐसा व्यक्ति जो आपको हंसाए, मोटिवेट करे, कमियों को दुश्मन बनकर नहीं बल्कि दोस्त बनकर बताए तो वो अच्छा लगता है.

हम अक्सर ऐसे लोगों के प्रति आकर्षित होते हैं जो हमें हमारी ताकत बताते हैं और मुक्ति की तरफ ले जाते हैं. 

अगर आपको भी एक ऐसा पार्टनर है जो हमेशा सभी को याद आए. 

तो उसके लिए आपको दूसरों को अच्छा महसूस कराने से पहले खुद पर काम करना होगा. सबसे पहले खुद की इज्जत करनी पड़ेगी. 

जो व्यक्ति खुद की इज्जत जानता है वो दूसरों के साथ भी अच्छे से व्यवहार करता है. 

ऐसे व्यक्ति जो निर्णय लेने में कुशल होते हैं. समस्या को बढ़ाते नहीं बल्कि समाधान की तरफ देखते हैं. उन्हें लोग पसंद करते हैं. 

आत्मविश्वासी, खुशमिजाज, व्यक्तित्व में गंभीरता, इमोशनल कंट्रोल, मौके की नजाकत देखकर बात करने जैसी खूबियां जिस भी पार्टनर में होंगी उसे हमेशा याद किया ही जाएगा.