Aug 10, 2024, 09:54 PM IST

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड से चूकने पर नीरज चोपड़ा का छलका दर्द, इमोशनल पोस्ट वायरल

Kunal Kishore

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए थे. उन्होंने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

नीरज ने जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में इस सीजन का अपना बेस्ट थ्रो फेंका, लेकिन यह गोल्ड नहीं दिला सका.

इस इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका.

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड से चूकने के बाद नीरज ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि उन्हें किस बात का सबसे ज्यादा मलाल है.

नीरज ने सिल्वर मेडल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ओलंपिक खेलों में भारत के लिए एक और मेडल जीत कर बहुत अच्छा लगा."

नीरज ने आगे लिखा, "इस बार पेरिस में हमारा राष्ट्रगान नहीं बज पाया, लेकिन आगे की मेहनत उसी पल के लिए होगी."

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. पेरिस में सिल्वर अपने नाम कर वह भारत के सबसे सफल ओलंपियन बन गए हैं.