कितना होता है जेवलिन का वजन जिसे एथलीट 90 मीटर से दूर फेंक देते हैं
Kunal Kishore
पेरिस ओलंपिक 2024 में आज नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो इवेंट में अपना गोल्ड मेडल डिफेंड करने उतरने वाले हैं.
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा से पूरे देश को उम्मीदें हैं. नीरज ने पेरिस ओलंपिक के क्वालिफाइंग राउंड में 89.34 मीटर दूर थ्रो किया था.
नीरज कभी भी 90 मीटर के जादुई आंकड़े को नहीं पार कर पाए हैं, लेकिन माना जा रहा है उन्होंने फाइनल के लिए अपना बेस्ट बचाकर रखा है.
नीरज अगर पेरिस ओलंपिक के फाइनल में 90 मीटर से दूर जेवलिन फेंकने में कामयाब रहते हैं, तो फिर से गोल्ड मेडल जीत सकते हैं.
जेवलिन थ्रो में एथलीट एक हाथ से 'भाले' को फेंकते हैं. आइए जानते हैं इसका कितना वजन होता है.
मेंस कैटेगरी में जेवलिन का वजन कम से कम 800 ग्राम होता है. वहीं इसकी लंबाई 2.6 मीटर से 2.7 मीटर के बीच होनी चाहिए.
विमेंस कैटेगरी की बात करें तो जेवलिन का वजन 600 ग्राम होता है, जबकि लंबाई 2.2 मीटर से 2.3 मीटर के बीच रहती है.