Olympics मेडल टैली में भारत से कब-कब आगे रहा है पाकिस्तान? जानें पूरा इतिहास
Kunal Kishore
पेरिस ओलंपिक 2024 समापन की ओर है. भारत ने अब तक 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
पाकिस्तान के खाते में एक मेडल है. जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा का सपना तोड़कर गोल्ड पर कब्जा जमाया था.
अरशद नदीम के गोल्ड जीतने से पाकिस्तान मेडल टैली में भारत से आगे निकल गया है. पड़ोसी देश 59वें नंबर पर है, जबकि भारत का स्थान 69वां है.
पेरिस ओलंपिक में भारत के कुछ इवेंट बचे हुए हैं, लेकिन गोल्ड का चांस बहुत कम है. ऐसे में पूरी संभावना है कि भारत मेडल टैली में पाकिस्तान से नीचे ही रहेगा.
ओलंपिक में मेडल के रंग के आधार पर तालिका की रैंक तय होती है. भारत 6 मेडल लाकर भी पाकिस्तान से पीछे रहेगा क्योंकि उसके पास गोल्ड है.
32 साल में पहली बार पाकिस्तान ओलंपिक मेडल टैली में भारत से आगे फिनिश करने जा रहा है. पिछली बार 1992 में उसने एक ब्रॉन्ज जीता था, जबकि हम खाली हाथ लौटे थे.
1960 ओलंपिक में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने भारत को हराकर गोल्ड जीता था. उनके खाते में एक ब्रॉन्ज भी आया. भारत सिल्वर के साथ लौटा. पाकिस्तान की रैंक 20 और भारत की 32 थी.
1968, 1972, 1984 और 1988 ओलंपिक में भी पाकिस्तान मेडल टैली में भारत से आगे रह चुका है.