BCCI में निकली नौकरी, आप भी कर सकते हैं अप्लाई; जानें कितनी होगी सैलरी
Mohd Sabir
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक जॉब वैकेंसी निकाली है. बोर्ड को मार्केटिंग के लिए जनरल मैनेजर की जरूरत है.
बीसीसीआई ने वैकेंसी की डीटेल्स अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर साझा की है. इस पद पर आने वाला आधिकार का 5 साल का कार्यकाल होगा.
बीसीसीआई की इस पोस्ट के लिए आप भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आपको इन सब चीजों की दरकार होगी.
बीसीसीआई की जनरल मैनेजर की पोस्ट के लिए पोस्ट ग्रेजुएट होना होगा. इसके अलावा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मार्स्टर्स या डिप्लोमा भी जरूरी है.
वहीं आवेदन करने वाले के पास कम से कम 15 सालों का अनुभव भी होना जरूरी है. बीसीसीआई इस पोस्ट के लिए भारी सैलरी भी देती है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, बीसीसीआई के जनरल मैनेजर की सैलरी की बात करे तो भारतीय बोर्ड इस पद के लिए 3-4 करोड़ रुपये सैलरी देती है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हैं.
बीसीसीआई ने इस वैकेंसी के लिए आखिरी तारीख 26 अगस्त रखी है. ऐसे में अगर आपको आवेदन करना है, तो इस तारीख से पहले-पहले फॉर्म भर सकते हैं.
हालांकि आवेदन करते समय ये ध्यान रखे कि आपकी उम्र 55 साल से कम होनी चाहिए.