Aug 13, 2024, 04:38 PM IST

Vinesh Phogat को लाखों रुपये के साथ मिली इतनी एकड़ जमीन, अब करेंगी ये बड़ा काम

Mohd Sabir

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक पहुंची थी. 

लेकिन विनेश 50 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फाइनस से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिस्क्वालीफाई कर दिया. 

हालांकि विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट्स में याचिका लगाकर सिल्वर मेडल की मांग की है. 

लेकिन अब देखना ये है कि इसको लेकर क्या फैसला आता है. 

विनेश ने ओलंपिक 2024 में जीत की हैट्रिक लगाई थी और फाइनल में जगह बनाई थी.

वहीं अब उनकी मेहनत को देखते हुए हरियाणा की पहलवान ग्रुप से जुड़े युवकों ने विनेश को इनाम देना का ऐलान किया है. 

विनेश फोगाट को 11 लाख रुपये और 2 एकड़ जमीन मिली है. 

इतना ही नहीं विनेश से युवाओं ने समालखा कस्बे के आट्टा गांव में कुश्ती एकेडमी  खोलने का प्रस्ताव रखा है.

वहीं युवाओं का कहना है कि विनेश इस एकेडमी में बच्चों को शोषणमुक्त इंटरनेशनल स्तर का खिलाड़ी बना सकती हैं.