मिलिए पाकिस्तान के अरशद नदीम से... जिन्होंने जैवलिन थ्रो में नया ओलंपिक रिकॉर्ड बना डाला
Kunal Kishore
पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है.
पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो के फाइनल में नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
2008 के बीजिंग ओलंपिक में नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) ने 90.57 मीटर दूर भाला फेंककर रिकॉर्ड बनाया था, जिसे नदीम ने अब ध्वस्त कर दिया है.
नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को हैरान करने वाले अरशद नदीम कौन हैं? चलिए आपको उनसे रूबरू करवाते हैं.
पाकिस्तान के पंजाब में जन्मे नदीम के पिता मजदूर थे. आठ भाई-बहनों में तीसरे नंबर के नदीम को जैवलिन थ्रो का चस्का बचपन में ही लग गया था.
स्कूल में एथलेटिक्स इवेंट के दौरान जब उन्होंने जैवलिन थ्रो किया तो सब हैरान रह गए. इसके बाद स्कूल के कोच रशीद अहमद ने उन्हें ट्रेनिंग देनी शुरू की.
यहीं से नदीम की जैवलिन थ्रो में आगे बढ़ने की शुरुआत हुई. उन्होंने 2018 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज और 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीते हैं.
पेरिस ओलंपिक की ट्रेनिंग के लिए नदीम के पास पैसे नहीं थे. उन्होंने चंदा जुटाकर भाला खरीदा और तैयारी की. इससे पहले वह पुराने भाले के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे, जो डैमेज हो चुके थे.