Jun 30, 2024, 11:19 AM IST

अंतरिक्ष से कैसा दिखता है Sunset?  Astronaut ने दिखाया नज़ारा

Jaya Pandey

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो निश्चित ही आपको उगता और डूबता हुआ सूरज जरूर आकर्षित करता होगा. 

धरती से तो आपने कई बार सूरज तो डूबते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अंतरिक्ष से डूबता हुआ सूर्य कैसा दिखाई देता होगा?

यूरोपियन स्पेस एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गेर्स्ट ने स्पेस से डूबते हुए सूरज की दुर्लभ झलक कुछ साल पहले दिखाई थी जो फिर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. 

गेर्स्ट ने साल 2018 में ये तस्वीरें तब खींची थीं जब वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के कमांडर थे.

इस तस्वीर में आप सूर्यास्त को बादलों और अंधेरे से घिरे पृथ्वी के एक हिस्से पर गर्म लाल रंग के रूप में देख सकते हैं. 

बता दें इन तस्वीरों को क्लिक करने वाले एस्ट्रोनॉट और जियोफिजिस्ट अलेक्जेंडर गेर्स्ट का जन्म 3 मई 1976 को जर्मनी में हुआ है. 

उन्हें 2009 में ईएसए में चुना गया था और उन्होंने 8,413 आवेदकों को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह पक्की की थी. 

उनका पहला स्पेस मिशन सितंबर 2014 में उनके 'ब्लू डॉट' मिशन के दौरान अभियान 40/41 के हिस्से के रूप में था. 

 साल 2018 में उन्हें दोबारा स्पेस स्टेशन मिशन पर जाने का मौका मिला. दोनों मिशनों को मिलाकर वह करीब 363 दिनों तक अंतरिक्ष में रह चुके हैं.