Nov 19, 2024, 03:13 PM IST

10 Insects जिनमें होती हैं सुपरपावर्स

Jaya Pandey

आज हम आपको 10 ऐसे कीड़ों से मिलवाएंगे जिनमें कल्पना से परे सुपरपावर्स होती हैं.

बॉम्बार्डियर बीटल अपने बचाव के लिए अपने पेट से खतरनाक केमिकल फेंकता है, जो इंसानी त्वचा को जला भी सकता है.

ड्रैगनफ्लाई में बेजोड़ गति और चपलता होती है. वे किसी भी दिशा में उड़ सकते हैं और हवा में ही अपना शिकार पकड़ सकते हैं.

हरक्यूलिस बीटल अपने शरीर के वजन से 850 गुना भारी चीजों को उठा सकता है जिससे उसे मजबूत कीड़ों में से एक माना जाता है.

सिकाडा 17 साल तक जमीन के अंदर रह सकते हैं और फिर वे बाहर आ जाते हैं. अपने जीवन चक्र की वजह से वह दशकों तक शिकारियों से बचा रहता है.

लीफकटर आंट पत्तियों को काटती हैं और उन्हें अपने बिलों तक ले जाती है. जब इसपर फफूंद लग जाती है तो वे इसका भोजन की तरह इस्तेमाल करती हैं.

टार्डिग्रेड को जल भालू भी कहा जाता है. वे रेडिएशन, काफी कम और काफी ज्यादा तापमान में भी जिंदा रह सकते हैं.

जुगनू अपने साथी को रिझाने और संवाद के लिए बायोलुमिनसेंस का इस्तेमाल करते हैं. एक रासायनिक प्रक्रिया की वजह से उनके शरीर से प्रकाश निकलता है जिससे वे अंधेरे में चमकते हैं.

मधुमक्खियां अपनी याददाश्त के लिए जानी जाती हैं. वे फूलों की जगहों को याद करके वैगल डांस के जरिए अपने साथी मधुमक्खियों को इसकी जानकारी देती हैं.