Sep 18, 2024, 11:57 AM IST

वो 5 मिशन जिनपर 2024 में काम कर रहा है NASA

Jaya Pandey

नासा अमेरिका की स्पेस एजेंसी है जिसका पूरा नाम नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन है. यह एजेंसी स्पेस रिसर्च पर काम करती है.

नासा की स्थापना साल 1958 में हुई थी और नासा ने ब्रह्मांड के बारे में हमारी समझ बढ़ाने के लिए कई मानवयुक्त और मानवरहित मिशनों पर काम किया है.

आज हम आपको नासा के उन 5 मिशनों के बारे में बताएंगे जिनपर अभी यह स्पेस एजेंसी काम कर रही है.

आर्टेमिस मिशन का उद्देश्य चांद पर इंसानों की उपस्थिति दर्ज कराना है. इसकी प्लानिंग तीन चरणों में की गई है जिसमें आखिर में इंसानों को चंद्रमा पर भेजा जाएगा.

चांद पर बहुमूल्य संसाधनों की खोज के लिए नासा खुदाई करेगा. चांद पर पानी, ऑक्सीजन और लोहे जैसे खनिजों के स्रोत हैं. यह काम 2032 से शुरू होने की उम्मीद है.

नासा का मिशन पड़ोसी ग्रह मंगल पर रिसर्च करने और इंसानों को वहां भेजने का भी है. इसकी तैयारी के लिए नासा ने मंगल का सिमुलेशन शुरू कर दिया है.

नासा वैश्विक CO2 उत्सर्जन और जलवायु परिवर्तन पर नजर रखने के लिए उपग्रहों का इस्तेमाल कर रहा है. इससे मौसम के पैटर्न के बारे में जानने में मदद मिलेगा.

नासा बोइंग के साथ मिलकर X 22A नाम के नेक्स्ट जनरेशन के विमान बनाने का भी काम कर रहा है. इससे विमान यात्रा के अधिक टिकाऊ बनने की उम्मीद है.