Sep 23, 2024, 03:54 PM IST

दुनिया के 7 सबसे बुद्धिमान देश जहां लोगों का है बेस्ट IQ लेवल

Jaya Pandey

आज हम आपको दुनिया के उन 7 देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के लोगों का औसत आईक्यू लेवल सबसे ज्यादा होता है. यह डाटा उल्स्टर इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता रिचर्ड लिन और डेविड बेकर के साल 2019 में की गई स्टडी के आधार पर है.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर जापान(106.48) है. यहां शिक्षा और आजीवन सीखने पर जोर दिया जाता है. अनुशासन और कड़ी मेहनत के दम पर यहां के लोगों का आईक्यू लेवल सबसे ज्यादा है.

ताइवान(106.47) इस लिस्ट में दूसरे नंबर है. ताइवान शैक्षणिक उपलब्धि को बहुत महत्व देता है. उनकी शिक्षा व्यवस्था एनालिटिकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल पर जोर देती है.

सिंगापुर(105.89) भी शिक्षा को काफी महत्व देता है और स्कूल व्यवस्था पर काफी निवेश करता है. सिंगापुर के स्टूडेंट्स इंटरनेशनल असेसमेंट में हमेशा अव्वल आते हैं.

कॉमर्स और ट्रेडिंग का केंद्र हांगकांग (105.37) अपनी शिक्षा प्रणाली में अकादमिक उत्कृष्टता और आलोचनात्मक सोच कौशल पर जोर देता है.

विशाल जनसंख्या के साथ चीन(104.10) में भी बुद्धिमान व्यक्तियों की कमी नहीं है. STEM शिक्षा पर उनका जोर नवाचार और वैज्ञानिक उन्नति को बढ़ावा देता है.

दक्षिण कोरिया(102.35) की शिक्षा प्रणाली अपनी कठोरता और मानकीकृत परीक्षण पर जोर देने के लिए जानी जाती है. यहां के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन विभिन्न क्षेत्रों में काफी बढ़िया रहती है.

बेलारूस(101.60) पूर्वी यूरोपीय देश है जहां विकसित शिक्षा प्रणाली है जिसमें विज्ञान और गणित पर अत्यधिक जोर दिया जाता है.