Jul 21, 2024, 10:40 AM IST

8 जानवर जो हर महीने पैदा करते हैं बच्चे

Jaya Pandey

आज हम आपको उन 8 जानवरों से मिलाने जा रहे हैं जो लगभग हर महीने बच्चों को जन्म देते हैं.

मादा खरगोश बच्चे को जन्म देने के कुछ दिनों बाद ही प्रेग्नेंट हो सकती है. उनकी गर्भधारण की अवधि 30 दिनों की होती है जिससे वह हर महीने प्रजनन कर सकती हैं.

चूहों के गर्भधारण की अवधि 21 से 23 दिनों की होती है जिससे वह भी हर महीने प्रजनन कर सकते हैं.

गिनी पिग के गर्भधारण की अवधि 59 से 72 दिनों की होती है और वे भी बच्चों को जन्म देने के तुरंत बाद प्रेग्नेंट हो सकती हैं.

हैम्स्टर के गर्भधारण की अवधि 15 से 20 दिनों की होती है जिससे वह बार-बार प्रेग्नेंट होकर साल में कई बार बच्चों को जन्म देती हैं.

गेरबिल्स की गर्भधारण की अवधि लगभग 24 से 26 दिन की होती है जिससे वे साल में कई बार प्रजनन कर सकते हैं. 

ब्रीडिंग की जगह और खून की उपलब्धता के आधार पर मच्छर कुछ ही दिनों में अंडे देती रहती हैं.

कॉकरोच की कुछ प्रजातियां तेजी से प्रजनन कर सकती हैं, वे कुछ अंतराल पर अंडे देती रहती हैं.

Flea अनुकूल परिस्थितियों में लगातार अंडे दे सकती है और कम समय में ही बड़ी संख्या में बच्चे पैदा होते रहते हैं.