Jul 20, 2024, 11:03 AM IST

कौन से हैं वो 8 जानवर जिनका खून नहीं होता 'लाल'?

Jaya Pandey

दुनिया में ऐसे कई जानवर हैं जिनका खून लाल नहीं होता क्योंकि इनके खून में लाल रंग के लिए जिम्मेदार घटक नहीं होता.

शंख की तरह दिखने वाले ब्रैकियोपोड्स ब्लड सर्कुलेशन के लिए हेमरीथ्रिन का इस्तेमाल करते हैं जो इसके खून को हल्का पीला बनाता है.

हॉर्सशू क्रैब में हीमोसायनिन पाया जाता है जिसकी वजह से इसके खून का रंग नीला होता है.

ऑक्टोपस के खून में भी हीमोसायनिन पाया जाता है जो उनके खून को लाल के बजाए नीला बनाता है.

क्रोकोडाइल आइसफिश में रेड ब्लड सेल्स नहीं पाए जाते जिसकी वजह से इनका खून सफेद रंग का होता है.

स्क्विड का खून भी नीले रंग का होता है क्योंकि इसमें हीमोसायनिन पाया जाता है जो कॉपर रिच प्रोटीन होता है.

मकड़ियां ऑक्सीजन ले जाने के लिए हीमोसायनिन पर निर्भर होती हैं जिसकी वजह से उनका खून भी नीला होता है.

लोबस्टर के खून में भी हीमोसायनिन पाया जाता है जिसकी वजह से उनका खून लाल की बजाय नीला होता है.

फ्लैटवर्म के बॉडी फ्लूड में अलग पिगमेंट पाए जाते हैं जिसकी वजह से इनका खून लाल की जगह अलग रंगों का होता है.