इन 8 जानवरों पर नहीं होता King Kobra के जहर का असर
Jaya Pandey
किंग कोबरा का जहर कई जानवरों को मारने में सक्षम है, लेकिन कुछ जानवरों में इसके प्रति प्रतिरोधक क्षमता होती है जिसकी वजह से इनपर सांप के जहर का असर नहीं होता.
नेवले के शरीर में एक विशेष प्रोटीन होता है जिसका नाम एसिटाइलकोलिन है. यह प्रोटीन किंग कोबरा के जहर को निष्क्रिय कर देता है.
किंग कोबरा के शरीर में भी अपने जहर के प्रति प्रतिरोधक क्षमता होती है, जिसकी वजह से किंग कोबरा पर अपने जहर का असर नहीं होता.
हनी बेजर काफी निडर स्वभाव की होता है जिसके शरीर में कोबरा सहित कई तरह के सांपों के जहर के प्रति प्रतिरोध क्षमता होती है.
मैंग्रोव मॉनिटर के शरीर में भी कुछ सांपों की प्रजातियों के जहर के प्रति प्रतिरोध होता है. ये अपने शारीरिक अनुकूलन की वजह से जहरीले सांपों को भी खा सकते हैं.
रिसर्च से पता चलता है कि सूअरों में कुछ खास सांपों के जहर के प्रति प्राकृति प्रतिरोधक क्षमता होती है जिससे उन्हें बिना किसी असर के विषैले सांपों को खाते हुए देखा गया है.
मार्सुपियल्स ऑपोस्सम के खून में एक अनोखा प्रोटीन होता है जो उन्हें सांप के जहर के प्रति प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करते हैं.
दक्षिण अमेरिकी ऊंट गुआनाको में भी सांपों के विष के प्रति प्रतिरोध क्षमता होती है जिसके कारण वे बिना किसी विशेष खतरे के रह सकते हैं.