Oct 16, 2024, 03:01 PM IST

भगवान नहीं बल्कि इंसानों ने बनाए हैं ये 8 जानवर

Jaya Pandey

लाइगर को नर शेर और मादा बाघ को क्रॉस करके बनाया गया है. लाइगर दुनिया की सबसे बड़ी बिल्लियों में से एक है.

टाइगन नर बाघ और मादा शेर की संतान होती है. टाइगन आमतौर पर लाइगर से छोटे होते हैं और दोनों प्रजातियों की विशेषताएं इनमें होती हैं.

जॉन्की जेब्रा और गधे की संतान होती है. इनके शरीर की बनावट गधे की तरह होती है लेकिन जेब्रा की जगह इनके शरीर पर धारियां होती हैं.

जॉर्स जेब्रा और घोड़े की संतान होता है. इनके शरीर की बनावट घोड़े की तरह होती है लेकिन इनके शरीर पर जेब्रा की तरह धारियां होती हैं.

सवाना बिल्लियां घरेलू बिल्लियों और सर्वल (जंगली अफ्रीकी बिल्ली) की संतान होती है. यह अपने लंबे कान और धब्बेदार बालों के लिए जानी जाती है.

बीफेलो घरेलू गाय और अमेरिकी भैंस (बाइसन) की संतान है. इन्हें अपने माता-पिता के सर्वोत्तम गुण मिले होते हैं और यह अपने कठोरता और मांस की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है.

वुल्फडॉग को भेड़िए और घरेलू कुत्ते का प्रजनन करवाकर तैयार किया जाता है. इनमें भेड़िए जैसी ताकत होती है और यह कुत्ते जैसा सामाजिक जानवर होता है.

ऊंट और लामा का प्रजनन करवाकर कामा को तैयार किया जाता है. कामा में ऊंट जैसी ताकत और लामा जैसी बुद्धि होती है. हालांकि ये दुर्लभ और अक्सर बांझ होते हैं.