Jun 29, 2024, 10:39 AM IST
जानवरों की तरह दिखते हैं ये 8 पौधे
Jaya Pandey
बी ऑर्किड का फूल मादा मक्खियों की तरह दिखता है. इसका यह रूप इसके पॉलीनेशन में मदद करता है.
मंकी ऑर्किड का फूल देखने में बंदर की तरह लगता है. इस तस्वीर में आप बंदर के नाक, आंख और मुंह की आकृति देख सकते हैं.
पैरेट फ्लावर किसी उड़ते हुए तोते जैसा दिखता है. इस पौधे का रंग और आकार काफी खूबसूरत होता है.
डव ऑर्किड का फूल किसी छोटे सफेद कबूतर जैसा दिखता है.
बैट फ्लावर का फूल किसी चमगादड़ की तरह दिखता है.
स्नैपड्रैगन पौधे के सीड पॉड ब्लूमिंग के बाद सूख जाते हैं तो इंसानों की खोपड़ी की तरह दिखाई देते हैं.
बर्ड ऑफ पैराडाइज के फूल किसी खूबसूरत उड़ती चिड़िया जैसे दिखते हैं. यह फूल चटक पीले रंग का होता है.
स्वैडल्ड बेबीज ऑर्किड के फूल कपड़े में लिपटे इंसानी नवजात बच्चे जैसे दिखाई देते हैं.
Next:
अपने ही पार्टनर को खा जाते हैं ये 6 जानवर
Click To More..