Jun 15, 2024, 04:25 PM IST

जब आसमान में टकराईं 2 आकाशगंगाएं, NASA ने दिखाया नजारा

Jaya Pandey

पृथ्वी से लगभग 62 मिलियन प्रकाश वर्ष  दूर यह Antennae आकाशगंगाओं की तस्वीर है. दो आकाशगंगाओं के इस टकराव से अरबों तारे बनेंगे. 

सर्पिल आकाशगंगाओं की इस टकराने वाली जोड़ी को माइस के नाम से जाना जाता है क्योंकि प्रत्येक आकाशगंगा से तारों और गैस की लंबी पूंछ निकलती है.

एनजीसी 17 व्हेल नक्षत्र में लगभग 250 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है. यह तस्वीर हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा ली गई विलयित आकाशगंगाओं की 59 तस्वीरों के एक बड़े संग्रह का हिस्सा है.

नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप से ली गई यह शानदार तस्वीर आर्प-मैडोर 2339-661 को दिखा रही है. यहां 2 नहीं बल्कि तीन आकाशगंगाएं एक दूसरे में मिल रही हैं.

अर्प 107 एक खगोलीय पिंड हैं जिसमें आकाशगंगाओं की एक जोड़ी आपस में टकरा रही है.

यह तस्वीर पावो के तारामंडल में NGC 6872 और  IC 4970 नाम की दो आकाशगंगाओं को दिखाती हैं. ये दोनों पृथ्वी से लगभग 300 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर हैं.

 यह तस्वीर अर्प 282 की है जो सेफ़र्ट आकाशगंगा NGC 169 (नीचे) और आकाशगंगा IC 1559 (ऊपर) से बनी एक लगातार बदल रही आकाशगंगा की जोड़ी है.