Jun 15, 2024, 04:22 PM IST

NASA ने दिखाई ब्रह्मांड की 8 चमकदार तस्वीरें

Jaya Pandey

Wolf-Rayet Star सबसे अधिक चमकदार, विशाल और कम समय में पहचाने जाने वाले तारों में से एक है. इसे  नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने जून 2022 में खोजा था.

यह NGC 1850 नाम का 100 मिलियन वर्ष पुराना गोलाकार तारा समूह बड़े मैगेलैनिक बादल में स्थित है. यह तारा समूह डोरैडो तारामंडल में लगभग 160,000 प्रकाश वर्ष दूर है.

नासा के हबल टेलिस्कोप ने रत्न-सी चमकदार सर्पिल आकाशगंगा एनजीसी 4689 की यह खूबसूरत तस्वीर खींची है. यह पृथ्वी से 54 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर कोमा बर्नीसेज़ तारामंडल में स्थित है.

विशाल नेबुला NGC 3603 के अंदर हजारों चमकते युवा तारे बसे हुए हैं. यह पृथ्वी से लगभग 20,000 प्रकाश वर्ष दूर है. इस तस्वीर में आप धूल और गैस के विशाल क्षेत्र से घिरे एक युवा तारा समूह को देख सकते हैं.

UGC 2885 ब्रह्मांड में अब तक देखी गई सबसे बड़ी सर्पिल आकाशगंगाओं में से एक है. यह आकाश गंगा 250,000 प्रकाश वर्ष में फैली हुई है. यह हमारी आकाशगंगा से दोगुनी बड़ी है और इसमें 10 गुना अधिक तारे हैं.

Lagoon Nebula की यह तस्वीर नासा की हबल टेलिस्कोप ने ली है. इस तस्वीर में हमारे सूर्य से 200,000 गुना अधिक चमकीला तारा UV किरणें और हरीकेन जैसा तूफान ब्लास्ट कर रहा है.

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने कार्टव्हील गैलेक्सी की यह खूबसूरत तस्वीर दिखाई है. इस तस्वीर के माध्यम से  तारों के निर्माण और आकाशगंगा के ब्लैक होल के बारे में नई जानकारियां सामने आई हैं.