Nov 18, 2024, 12:32 PM IST

9 सांप जिनमें नहीं होता जहर

Jaya Pandey

रोजी बोआ को व्यापार के लिए पाला जाता है. वे काफी सुंदर और रंगीन होते हैं और जहरीले नहीं होते.

पानी के सांप हानिरहित होते हैं और अच्छे तैराक होते हैं. ये पानी में पाई जाने वाली मछलियों और दूसरे जीवों को अपना आहार बनाते हैं.

गोफर सांप भी जहरीला नहीं होता लेकिन अपनी आत्मरक्षा के लिए यह जरूर आपको डरा सकता है. देखने में यह रैटलस्नैक से मिलता जुलता है.

ग्रीन स्नैक हरे रंग के होते हैं और आसानी से प्रकृति में घुलमिल जाते हैं. ये कीड़ों को खाते हैं और इंसानों के लिए हानिरहित होते हैं.

दूधिया सांपों पर लाल, पीले और काले रंग की धारियां होती हैं और ये कोरल स्नैक से मिलते-जुलते हैं. ये भी इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते.

किंग स्नैक दूसरे सांपों के जहर के लिए प्रतिरोधी होते हैं. ये सुंदर होते हैं और बिलकुल भी जहरीले नहीं होते. इन्हें अक्सर लोग पालना पसंद करते हैं.

कॉर्न स्नैक अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और लाल-भूरे रंग के निशानों के साथ नारंगी रंग के होते हैं. ये काफी अच्छे पालतू होते हैं.

पाइथन सांपों के शौकीनों के बीच बॉल पाइथन काफी लोकप्रिय है. इन्हें ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होती और ये काफी शांत स्वभाव के होते हैं.

गार्टर स्नैक अधिकतर उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं. इनके शरीर पर धारीदार पैटर्न होता है और यह इंसानों के लिए हानिरहित होते हैं.