Jun 12, 2024, 10:06 AM IST

ऐसी सौर लपटें पहले कभी नहीं देखी होंगी, ISRO ने दिखाई तस्वीर

Jaya Pandey

आदित्य L1 के SUIT और VELC उपकरणों ने मई 2024 के दौरान सूर्य की गतिविधियों को कैप्चर किया है. इन तस्वीरों के जरिए भू-चुंबकीय तूफानों की जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी.

NB3 की यह तस्वीर सौर डिस्क पर चमकीले, सक्रिय क्षेत्रों को दर्शाता है. चुंबकीय क्षेत्र में बदलाव के कारण इन सक्रिय क्षेत्रों में बड़ी सौर लपटें पैदा हो सकते हैं.

NB4 भी सौर डिस्क पर चमकीले सक्रिय क्षेत्रों को दर्शाता है. चुंबकीय क्षेत्रों में परिवर्तन के कारण इन सक्रिय क्षेत्रों में सौर ज्वालाएं पैदा हो सकती हैं.

NB2 निरंतर उत्सर्जन सक्रिय क्षेत्रों में सूर्य के धब्बे दिखाता है. इसमें सक्रिय क्षेत्रों के आसपास के मैदान भी दिखाई दे रहे हैं.

NB5 भी निरंतर उत्सर्जन सक्रिय क्षेत्रों में सूर्य के धब्बे दिखा रहा है. यहां सूर्य के धब्बों की चमक NB2 से अलग है.

एनबी6 में भी निरंतर उत्सर्जन सक्रिय क्षेत्रों में सूर्य के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में अम्ब्रा (गहरे सूर्य के धब्बे) और पेनम्ब्रा (सूर्य के धब्बे के आसपास कम गहरे क्षेत्र) दिख रहे हैं.

बीबी3 (ब्रॉड बैंड 320-360 nm) में क्रोमोस्फीयर से UV एमिशन दिखाई दे रहा है. यहां डिस्क और लिंब पर सूर्य के धब्बे साफतौर पर देखे जा सकते हैं.