Aug 28, 2024, 12:19 PM IST

महान साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टीन ने कितनी शादियां की थीं?

Jaya Pandey

अल्बर्ट आइंस्टीन एक महान वैज्ञानिक थे जिन्हें उनकी थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी के लिए जाना जाता है.

उन्होंने क्वांटम मैकेनिक्स में भी अहम योगदान दिया और उनका E=mc2 इक्वेशन आज भी फिजिक्स की किताबों में पढ़ाया जाता है.

उन्हें उनके लॉ ऑफ फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट के लिए साल 1921 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

लेकिन क्या आप उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं. आगे जानिए कि उन्होंने कितनी शादियां की थीं.

उन्होंने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी साल 1903 में वैज्ञानिक और गणितज्ञ मिलेवा मारिक से हुई थी लेकिन साल 1919 में दोनों का तलाक हो गया.

आइंस्टीन और मारिक के दो बेटे थे जिनका नाम हैंस और एडवर्ड था. इसके अलावा उनकी लिसेरल नाम की एक बेटी भी थी.

इसके बाद 1919 में उन्होंने एल्सा लोवेनथल से शादी की. एल्सा उनकी मौसेरी बहन थीं. इसके अलावा दोनों के पिता भी एक-दूसरे के चचेरे भाई थे.