Aug 26, 2024, 12:32 PM IST

क्या है NASA का Hubble Space Telescope जो दिखाता है अंतरिक्ष की दुनिया?

Jaya Pandey

अक्सर आपने अंतरिक्ष की उन तस्वीरों को जरूर देखा होगा जिन्हें नासा ने अपने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से खींचा है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर हबल स्पेस टेलीस्कोप है क्या और नासा ने इसे अंतरिक्ष में फिट कैसे किया होगा?

दरअसल हबल स्पेस टेलीस्कोप अंतरिक्ष में एक बड़ी दूरबीन है जिसे 24 अप्रैल 1990 को स्पेस शटल डिस्कवरी की मदद से ऑर्बिट में लॉन्च किया गया था.

हबल पृथ्वी से लगभग 547 किलोमीटर यानी 340 मील ऊपर परिक्रमा करता है और इसकी लंबाई करीब 2 हाथियों के बराबर है.

यह टेलीस्कोप लगभग 5 मील प्रति सेकंड की गति से ट्रेवल करता है और सौर ऊर्जा से चलता है. यह अंतरिक्ष में  ग्रहों, तारों और आकाशगंगाओं की साफ तस्वीरें खींचता है.

इनमें तारों के जन्म और मृत्यु, अरबों प्रकाश वर्ष दूर आकाशगंगाओं और बृहस्पति के वायुमंडल में टकराने वाले धूमकेतु के टुकड़ों की तस्वीरें भी शामिल है. 

वैज्ञानिकों को इन तस्वीरों से ब्रह्मांड के बारे में बहुत कुछ पता चला है. इस टेलीस्कोप का नाम अमेरिकी एस्ट्रोनॉमर एडविन पी हबल के नाम पर पड़ा है.