May 16, 2024, 11:26 PM IST

बड़ी मुसीबत टली, पृथ्वी से टकराने से बचा कार जितना बड़ा Asteroid

Jaya Pandey

एस्टेरॉयड से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे.

वैज्ञानिकों के मुताबिक 14 मई को कार जितना बड़ा उल्कापिंड धरती से टकराते-टकराते बचा.

यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से महज 18,500 किमी की दूरी पर था.

वैज्ञानिकों के मुताबिक इस एस्टेरॉयड की चौड़ाई करीब 15 फीट थी. 

यह उल्कापिंड अपोलो एस्टेरॉयड ग्रुप का हिस्सा बताया जा रहा है.

इस उल्कापिंड की खोज दो दिन पहले ही गेन्नेडी बोरिसोव ने क्रीमिया की MARGO ऑब्जर्वेटरी के इस्तेमाल से की था.

इससे पहले साल 2013 में रूस में गिरा उल्कापिंड भी इसी एस्टेरॉयड  ग्रुप का हिस्सा था. उस समय का धमाका किसी परमाणु धमाके से कम नहीं था.  (सभी तस्वीरें AI की मदद से बनाई गई हैं.)