Sep 16, 2024, 11:37 AM IST

धरती को मिलेगा मिनी मून, जानें कब देख पाएंगे यह खूबसूरत नजारा

Jaya Pandey

धरती को एक और चंद्रमा मिलने वाला है. एक रोमांचक खगोलीय घटना में अब 2 महीने के लिए आप चंद्रमा के साथ एक और छोटे चंद्रमा को धरती का चक्कर लगाते देख पाएंगे.

दरअसल एस्टेरॉयड 2024 PT5 29 सितंबर से 25 नवंबर तक हमारी धरती के चक्कर लगाएगा. ऐसा पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से होगा.

हालांकि यह एस्टेरॉयड धरती के चारों ओर की परिक्रमा पूरी नहीं कर पाएगा और 25 नवंबर को अपनी ऑर्बिट पर वापस लौटकर सूरज के चक्कर लगाने लगेगा.

इस मिनी मून को नंगी आंखों या दूरबीन की मदद से देखा जा सकेगा लेकिन यह धुंधला दिखेगा. हालांकि उन्नन ऑब्जर्वेटरी में इसे साफ-साफ देखा जा सकेगा.

इस एस्टेरॉयड को 7 अगस्त 2024 को खोजा गया है जिसका व्यास महज 10 मीटर है. एस्टेरॉयड 2024 PT5 पृथ्वी के समान कक्षाओं वाली नियर अर्थ ऑब्जेक्ट का हिस्सा है.

एस्टेरॉयड 2024 PT5 के धरती के इस तरह से चक्कर लगाने से वैज्ञानिकों को नियर अर्थ ऑब्जेक्ट यानी पृथ्वी के निकट स्थित वस्तुओं के व्यवहार और हमारे ग्रह के साथ उनके संबंधों के बारे में समझने का मौका मिलेगा.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब धरती को अस्थायी चंद्रमा मिला हो. इससे पहले एस्टेरॉयड 2022 NX1 भी गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से धरती का चक्कर काटने लगा था.