Jul 2, 2024, 02:22 PM IST

NASA ने 8 तस्वीरों में दिखाई अंतरिक्ष की खूबसूरती

Jaya Pandey

इस तस्वीर में सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति के ऊपर ऑरोरा लाइट्स दिखाई दे रही हैं. ये रोशनी तब बनती है जब हाई एनर्जी पार्टिकल्स किसी ग्रह के वायुमंडल में उनके चुंबकीय ध्रुवों के पास पहुंचते हैं.

क्रैब नेबुला एक तारे के सुपरनोवा विस्फोट का बचा हुआ हिस्सा है. सुपरनोवा विस्फोट के बाद यह चमकता हुआ अवशेष फैल जाता है. इसकी चौड़ाई करीब 11 प्रकाश वर्ष है.

विशाल नेबुला NGC 3603 के अंदर हजारों युवा तारे बसे हुए हैं. यह नेबुला कैरिना सर्पिल भुजा में एक प्रमुख तारा-निर्माण क्षेत्र है, जो लगभग 20,000 प्रकाश वर्ष दूर है.

स्पिट्जर अंतरिक्ष दूरबीन के इन्फ्रारेड कैमरे धूल के अधिकांश भाग को भेदकर हमारी आकाशगंगा के सबसे बीच वाले हिस्से के तारों को दिखा रहा है.

कैसिओपिया ए (कैस ए) एक बड़े तारे के बचे हुए हिस्से हैं जिसका विस्फोट लगभग 300 साल पहले हुआ था. इस तस्वीर में विस्फोट के बाद गर्म गैस की चादर दिख रही है.

इस तस्वीर में कैरिना नेबुला का एक छोटा सा हिस्सा दिखाई दे रहा है. इस नेबुला में कई विशाल और चमकीले तारे हैं. इसमें कई ऐसे तारे हैं जिनका द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से 50 से 100 गुना ज्यादा है.

यह तस्वीर 30 डोरैडस की है जिसे टारेंटुला नेबुला भी कहा जाता है. इसकी स्टडी से एस्ट्रोनॉट्स यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर सूर्य जैसे तारे कैसे पैदा और विकसित होते हैं.