Jun 25, 2024, 12:05 PM IST

 धरती से कब टकराएगा खतरनाक एस्टेरॉयड? नासा ने बताया

Jaya Pandey

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक खतरनाक एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की संभावना जताई है.

नासा ने बताया कि इस खतरनाक ऐस्टरॉयड को धरती से टकराने से रोकने के लिए हम अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.

नासा ने ऐस्टरॉयड के टकराने की तारीख भी बता दी है. 12 जुलाई 2038 तक इस खतरनाक ऐस्टरॉयड की धरती से 72 फीसदी टकराने की संभावना है.

हालांकि यह राहत की बात है कि अभी निकट भविष्य में किसी खतरनाक एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की कोई संभावना नहीं है.

बता दें ऐस्टरॉयड को छुद्रग्रह भी कहा जाता है. सोलर सिस्टम डायनेमिक्स वेबसाइट पर ऐस्टरॉयड की ज्ञात संख्या 1,370,772 बताई गई है.

हमारे सोलर सिस्टम के बनने के समय करीब 4.6 अरब साल पहले जो चट्टानी अवशेष बचे हैं, उन्हें ही ऐस्टेरॉयड कहा जाता है.

अगर आकार की बात करें तो ऐस्टरॉयड्स 10 मीटर से लेकर करीब 530 किलोमीटर तक हो सकते हैं.