Aug 26, 2024, 10:21 AM IST

क्या स्पेससूट के बिना अंतरिक्ष में वॉक कर सकते हैं एस्ट्रोनॉट्स?

Jaya Pandey

अंतरिक्ष यात्रियों के स्पेसवॉक की खबरें पढ़कर आपके दिमाग में भी यह जरूर आता होगा कि क्या एस्ट्रोनॉट्स बिना स्पेससूट के अंतरिक्ष में चहलकदमी कर सकते हैं.

आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं. दरअसल अगर आप स्पेस सूट को सिर्फ एक ड्रेस समझ रहे हैं तो आप बिलकुल गलत हैं.

नासा के मुताबिक एस्ट्रोनॉट्स अपने स्पेस मिशन के दौरान 2 तरह के स्पेससूट पहनते हैं. जो उन्हें अंतरिक्ष के खतरों से बचाता है.

पहला स्पेससूट स्पेसक्राफ्ट की लॉन्चिंग के समय इसके अंदर रहने के लिए पहना जाता जो एस्ट्रोनॉट्स लैंडिंग के वक्त भी पहनते हैं.

वहीं दूसरा स्पेससूट खासतौर पर स्पेसवॉक डिजाइन किया हुआ होता है, जिसे एक्स्ट्रा-वेहिकुलर एक्टिविटी सूट यानी EVA सूट कहा जाता है. 

यह स्पेससूट मानव शरीर के आकार के एक छोटे स्पेसक्राफ्ट की तरह होता है जिससे एस्ट्रोनॉट्स विकिरण, धूल, मलबे और अत्यधिक तापमान का सामना करते हैं.

स्पेससूट शरीर के लिए उचित दबाव उपलब्ध करता है और पीने के लिए पानी और सांस लेने के लिए ऑक्सीजन भी एस्ट्रोनॉट्स को मुहैया कराता है.