Aug 20, 2024, 05:14 PM IST

सिर्फ सुनीता विलियम्स नहीं, इन 5 लोगों ने भी स्पेस को बना लिया था अपना घर

Jaya Pandey

सुनीता विलियम्स लंबे समय में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उनसे पहले भी काफी एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.

रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको अंतरिक्ष में 1000 दिन बिताने वाले शख्स हैं और अभी भी अंतरिक्ष में ही हैं. उनके सितंबर तक वापसी की उम्मीद है.

रूसी अंतरिक्ष यात्री गेनाडी पडाल्का ने अंतरिक्ष में 878 दिन, 11 घंटे और 29 मिनट बिताए थे.

वैलेरी पोल्याकोव नाम के रूसी एस्ट्रोनॉट ने मीर स्पेस स्टेशन पर लगातार 437 दिन बिताए थे.

नासा के अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो 371 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. 

नासा के एस्ट्रोनॉट मार्क वंदे हे के नाम  355 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड है.

वहीं सुनीता विलियम्स इससे पहले 195 दिनों तक अंतरिक्ष में रह चुकी हैं.