Apr 14, 2023, 04:42 AM IST
'चंदा मामा' पर बसेगा मानव, क्या है चीन की पंचवर्षीय योजना
Kuldeep Panwar
चीन पहले चांद पर अपना साइंटिफिक बेस तैयार करेगा, जहां चंदा मामा से जुड़ी स्टडी की जाएगी.
चीन की योजना अगले 5 साल के दौरान चांद पर बेस तैयार करने की है. इसकी शुरुआत जल्द होगी.
चीन इसके बाद वहां घर बनाएगा, जिसमें वह अपने नागरिकों को ले जाकर बसाएगा.
चांद की मिट्टी से ईंट बनेंगी, जिसका सैंपल 2020 में Chang'e-5 मून मिशन लाया था.
चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैंपल में आई मिट्टी से ईंट बनाकर उसकी टेस्टिंग की जा चुकी है.
मिशन में सैकड़ों वैज्ञानिक, इंजीनियर व स्पेस कॉन्ट्रेक्टर हैं, जिनकी वुहान में कॉन्फ्रेंस की गई है.
चांद पर वहां की मिट्टी से ईंट बनाने के लिए एक रोबोट 'Chinese Super Masons' तैयार किया गया है.
इस रोबोट को चीन साल 2028 में जाने वाले अपने Chang'e-8 मिशन से चांद पर भेजने की तैयारी में है.
चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट डिंग लीयून चांद पर घर बनाना बेहद जरूरी मानते हैं.
Next:
Sangeeta Raghav: इनकी ब्यूटी के सब दीवाने, अफसर बनने को दी थी कुर्बानी
Click To More..