Apr 14, 2023, 12:36 AM IST
Sangeeta Raghav: इनकी ब्यूटी के सब दीवाने, अफसर बनने को दी थी कुर्बानी
Kuldeep Panwar
गुरुग्राम निवासी संगीता राघव को यूपी की सबसे खूबसूरत अफसरों में से एक माना जाता है.
संगीता उत्तर प्रदेश में साल 2018 पीसीएस बैच की अफसर हैं और इस समय सहारनपुर में तैनात हैं.
संगीता के पिता दिनेश राघव भारतीय नेवी के रिटायर्ड अफसर हैं, जबकि मां हाउस वाइफ है.
संगीता का टारगेट शिक्षक बनने का था, इसके लिए वे पीएचडी पूरा करना चाहती थीं.
उन्होंने गुरुग्राम के देव समाज विद्या निकेतन स्कूल से 12वीं और राजकीय कन्या महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की है.
नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली की इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में एडिमशन लिया था.
पीजी के दौरान उन्हें वर्ल्ड बैंक और साउथ एशियन इंस्टिट्यूट के प्रोजेक्ट से जुड़ने का मौका मिला.
इस प्रोजेक्ट के लिए नेपाल और हिमाचल प्रदेश गईं संगीता ने लोगों की परेशानियां करीब से देखीं.
यहीं से टारगेट बदल गया और उन्होंने सरकारी अफसर बनकर लोगों की मदद करने की ठान ली.
पीजी डिग्री लेने के बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के लिए एडिमशन लिया.
साल 2017 में वे UPPCS एग्जाम में फेल हुईं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और 2018 में दूसरी रैंक हासिल की.
PCS एग्जाम की तैयारी के लिए उन्होंने रोजाना 12 घंटे पढ़ाई की. इसके चलते उन्हें PHD भी छोड़नी पड़ी.
संगीता का मूलमंत्र है कि पॉजिटिव लोगों को हमेशा अपने आसपास रखना चाहिए.
Next:
Success Story: मुंबई के सफाईकर्मी से ब्रिटेन का पीएचडी स्कॉलर बना ये युवक
Click To More..