Aug 22, 2024, 11:26 PM IST

चांद से इस बेशकीमती चीज को निकालने में जुटा चीन, हो जाएगा मालामाल!

Rahish Khan

दुनिया को कोरोना जैसी महामारी देकर ग्रहण लगाने वाला चीन अब चंद्रमा पर भी दाग लगाना चाहता है.

वह चांद से हीलियम गैस निकालने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए Moon की सतह पर एक मैग्नेटिक लॉन्चर लगाएगा.

यह लॉन्चर इस तरह डिजाइन किया जाएगा, जो हीलियम-3 और अन्य मूल्यवान बेशकीमती चीजें धरती पर भेज सके.

दरअसल Helium-3 की धरती पर मात्रा बहुत कम है, जबकि चांद पर इसका भंडार काफी है.

चीनी वैज्ञानिक इसे भविष्य के ईंधन के तौर पर देख रहे हैं, जो स्वच्छ और बेहद सुरक्षित हो सकता है.

20 टन हीलियम ही चीन की पूरे साल बिजली की खपत को पूरा कर सकता है. 

धरती पर हीलियम-3 की मात्रा सिर्फ 0.5 टन है, जबकि चांद पर 1 मिलियन टन से ज्यादा है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर ये चांद से धरती पर आ जाए तो 1 हजार साल तक Global Energy की जरूतों को पूरा किया जा सकता है.

चीन ने इसके लिए 18 बिलियन डॉलर (1510 अरब रुपये) का बजट निर्धारित किया है.