Sep 9, 2024, 09:13 AM IST

Universe का सबसे ठंडा तारा कौन सा है

Anamika Mishra

ब्रह्मांड का जो तारा सबसे ठंडा होता है वहां भी इतनी गर्मी होती है कि कोई भी आसानी से जल सकता है. 

वैज्ञानिकों का कहना है कि T-8 नाम का तारा सबसे ज्यादा ठंडा होता है. 

T-8 का तापमान 425 डिग्री सेल्सियस होता है जो सूरज के तापमान से सिर्फ 10 गुना कम है. 

ये एक भूरे रंग का ड्वार्फ स्टार है. ये तारा कई ग्रहों से बेहद छोटा है. 

ये एक सिकुड़ता सितारा और गैसों का गोला है. 

T-8 तारा पृथ्वी से लगभग 37 प्रकाश वर्ष दूरी पर है. 

T-8 की त्रिज्या बृहस्पति के 0.65 और 0.95 के बीच है. 

2011 में संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलटेक के खगोलविदों ने इस तारे की खोज की थी. 

ये तारा बृहस्पति से कम से कम चार गुना अधिक भारी है,