Sep 3, 2024, 08:40 AM IST

पिता को खोया, टांग गंवाई, फिर भी विश्व विजेता बनें Sumit Antil 

Anamika Mishra

पेरिस पैरालंपिक में भारत के जेवलिन स्टार सुमित अंतिल ने पेरिस में शानदार प्रदर्शन किया. 

उन्होंने लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है. 

अपने 6 थ्रो के दौरान सुमित ने अपना ही पैरालंपिक रिकॉर्ड दो बार तोड़ा. 

सुमित ने टोक्यो में 68.55 मीटर की दूरी तय करके गोल्ड जीता था और एक नया पैरालंपिक रिकॉर्ड कायम किया था. 

बचपन में ही सुमित ने अपने पिता को खो दिया था. पिता रामकुमार एयरफोर्स में थे. बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई थी. 

मां ने सुमित और उनकी बहनों को कई तरह के दुखों को सहते हुए पाल-पोस कर बड़ा किया. 

जब वो 12वीं कक्षा में थे तो एक सड़का दुर्घटना का शिकार हो गए. 

सुमित की जान बच गई लेकिन उन्हें अपना पैर गंवाना पड़ा था. 

इसके बाद सुमित ने खेल में दिल लगाया और साई सेंटर में द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच नवल सिंह से जैवलिन थ्रो की सीख ली.