Aug 12, 2024, 12:39 PM IST

पेंग्विन से लेकर आलू तक, नासा ने दिखाईं स्पेस की 'अजीब' तस्वीरें

Jaya Pandey

यह NGC 2936 और NGC 2937 नाम से आकाशगंगाओं की तस्वीर है जो बिलकुल किसी पेंग्विन और उसके अंडे की तरह दिखाई दे रही हैं.

यह मंगल के चंद्रमा फोबोस की तस्वीर है जो आकाश में किसी आलू की तरह दिखाई दे रही है.

यह तस्वीर NGC 6302 या बटरफ्लाई नेबुला की है जो किसी तितली की तरह दिखाई के रही है.

यह Ou4 या जाइंट स्क्विड नेबुला की तस्वीर है जो पानी में पाए जाने वाले स्क्विड की तरह दिखाई दे रहा है.

यह M16 या ईगल नेबुला की तस्वीर है जो किसी बाज के धरती पर आने की तरह दिखाई दे रहा है.

यह IC 443 यानी जेलीफिश नेबुला की तस्वीर है जो किसी जेलीफिश की तरह दिखाई दे रहा है.