Jul 22, 2024, 02:40 PM IST

NASA ने शेयर कीं Cosmos की ऐसी तस्वीरें, देखकर कहेंगे Wow

Jaya Pandey

नासा लगातार ब्रह्मांड की ऐसी तस्वीरें शेयर करता रहता है जिसे देखकर हमें और आपको यूनिवर्स से और ज्यादा प्यार हो जाता है.

यह तस्वीर रो ओपियुची की है जो धरती से लगभग 390 प्रकाश वर्ष दूर है. यह एक विशालकाय बादल है जिसमें गैस और अलग-अलग आकार और उम्र के तारे हैं.

यह तस्वीर ओरियन नेबुला की है जो लगभग 1,500 प्रकाश वर्ष दूर है. इसमें चंद्रा ने छोटे उम्र के सितारों को कैद किया है जो लाल, हरे और नीले रंग में दिखाई दे रहे हैं.

यह तस्वीर एनजीसी 3627 की है जो एक सर्पिल आकाशगंगा है जिसके केंद्र में सुपरमैसिव ब्लैक होल के प्रमाण दिखते हैं.

यह तस्वीर  MACS J0416 नाम के एक आकाशगंगा समूह की है. इसमें हजारों आकाशगंगाएं हो सकती हैं जो गर्म गैस में डूबी हुई हैं.

इस तस्वीर में पेंगुइन (NGC 2936) और अंडा (NGC 2937) नाम की परस्पर क्रियाशील आकाशगंगाओं को देखा जा सकता है. यह करोड़ों साल से विलय की प्रक्रिया में है.

यह तस्वीर NGC 2467 की है जो किसी उबलते हुए कड़ाहे के समान दिख रही है जिसपर चमकीले नीले गर्म युवा सितारे छिड़के हुए लगते हैं.