Jul 21, 2024, 11:54 AM IST

फूलों के खूबसूरत रंगों के लिए कौन होता है जिम्मेदार?

Jaya Pandey

फूलों के खूबसूरत रंग आपके भी मन को भाते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर फूलों में रंग आते कहां से हैं?

पेड़ों की पत्तियों के हरे रंग के लिए क्लोरोप्लास्ट जिम्मेदार होता है. क्लोरोप्लास्ट के अंदर क्लोरोफिल पाया जाता है.

क्लोरोफिल ही पौधों को फोटोसिंथेसिस में मदद करते हैं जिससे पौधों को जिंदा रहने के लिए पोषक तत्व मिल पाता है.

लेकिन आखिर फूलों के खूबसूरत रंगों का जिम्मेदार कौन होता है और रंग-बिरंगे फूल पौधों के लिए क्यों जरूरी होते हैं? 

दरअसल क्रोमोप्लास्ट फूलों को अलग-अलग रंग देते हैं. पौधों को प्रजनन के लिए पॉलिनेशन(परागण) की जरूरत पड़ती है.

पौधों को अपना पॉलिन ग्रेन(पराग कण) दूसरे फूलों तक पहुंचाना होता है जिससे बीज का निर्माण हो सके और इसमें उनकी मदद कीड़े-मकौड़े करते हैं.

कीड़े-मकौड़े और पक्षी ही एक पौधे से दूसरे पौधे तक पॉलिन ग्रेन पहुंचाते हैं और उन्हें ही आकर्षित करते के लिए फूलों को चटकीले रंग की जरूरत पड़ती है.