Oct 6, 2024, 02:21 PM IST

कितने दिनों तक जिंदा रहता है खरगोश?

Jaya Pandey

खरगोश एक ऐसा जानवर है जो बेहद क्यूट होता है और आमतौर पर लोग इसे अपने घरों में पालना पसंद करते हैं. 

खरगोश का साइंटिफिक नाम Oryctolagus cuniculus है. खरगोश का वजन 1.5 से 2.5 किलोग्राम के बीच होता है और ये 38 से 50 सेमी लंबे होते हैं.

नर खरगोश की एक से अधिक पार्टनर हो सकती हैं और ये सालभर प्रजनन में सक्षम होते हैं.  खरगोश का यौवन 3-5 महीने की उम्र के बीच शुरू होता है.

मादा खरगोश का गर्भधारण लगभग 30 दिन का होता है और यह एक बार में 5 से 6 बच्चे पैदा कर सकती है.

खरगोश के बच्चे लगभग दस दिन में अपनी आंखें खोलते हैं और 4-8 हफ्ते में पूरी तरह से दूध पीना छोड़ देते हैं.

खरगोश 9-12 साल तक जिंदा रह सकते हैं. हालांकि इनका जीवनकाल इसके पर्यावरण की परिस्थितियों पर निर्भर करता है.

खरगोश एक शाकाहारी जानवर होता है जो घास, पत्ते, कलियां, पेड़ की छाल, फल और अनाज खाता है.